अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

बाबू से इंस्पेक्टर के लिए डीपीसी आज,  लिफाफे का खेल शुरू:

प्रयागराज। आबकारी विभाग में बहुप्रतीक्षित लिपिक संवर्ग से निरीक्षक पद पर पदोन्नति के लिए आज डीपीसी हो रही है। आबकारी आयुक्त के भी प्रयागराज पहुंचने की सूचना है। चर्चा है कि आज कुछ बंद लिफाफे खुल सकते हैं और लिफाफे खुलने में भी लिफाफे का खेल है। कुछ लिफाफे बंद रह सकते हैं और ऐसे बंद लिफाफों के पीछे भी लिफाफे का अभाव बताया जा रहा है। पिछले 16 वर्षों से कार्मिक में तैनात प्रसेन रॉय  जिन पर ट्रांसफर पॉलिसी लागू नहीं होती वास्तव में वह इसी लिफाफे का रखरखाव करते हैं और इसीलिए कमिश्नर को बहुत प्रिय हैं या यूं कहें कि उनकी मजबूरी है। देखना है आबकारी धाम के प्राचीन राय आज किसका पर्ची निकालते हैं। फिलहाल आबकारी मुख्यालय में अच्छी खासी हलचल है।

बता दें कि ऐसे में कर्मचारी जिनकी विभागीय जांच चल रही है उन्हें डीपीसी में भाग लेने का मौका नहीं मिलता मतलब उनकी फाइल बंद रहती है जबकि विभागीय  सुनवाई में  जो दोष मुक्त हो जाते हैं उन्हें डीपीसी में भाग लेने का मौका मिलता है अर्थात उनका लिफाफा खुल जाता है। लिफाफा खुलने और बंद होने में लिफाफे का खेल होता है।

About Author