अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

नाई ने चाकुओं से किया हमला:

लखनऊ। मूंछ में डाई लगाने को लेकर हुए विवाद में नाई ने  युवक के पेट में कैंची  घोप दिया और पेट फाड़ डाला। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। मामला लखनऊ के मडियाव थाने का है। आरोपी नाई चंद्रशेखर को विरासत में लिया गया है और पुलिस पूछताछ कर रही है।

About Author