
लखनऊ। मूंछ में डाई लगाने को लेकर हुए विवाद में नाई ने युवक के पेट में कैंची घोप दिया और पेट फाड़ डाला। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। मामला लखनऊ के मडियाव थाने का है। आरोपी नाई चंद्रशेखर को विरासत में लिया गया है और पुलिस पूछताछ कर रही है।
More Stories
प्रतापगढ़ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई:
फडणवीस बोले – भाजपा ऑर्गेनिकली ग्रो कर रही, संघ अब सिर्फ वैचारिक सहयोग तक
आबकारी विभाग में एक बड़ा वेतन घोटाला: