
लखनऊ। मूंछ में डाई लगाने को लेकर हुए विवाद में नाई ने युवक के पेट में कैंची घोप दिया और पेट फाड़ डाला। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। मामला लखनऊ के मडियाव थाने का है। आरोपी नाई चंद्रशेखर को विरासत में लिया गया है और पुलिस पूछताछ कर रही है।
More Stories
आखिर किसको मिला एडिशनल का चार्ज!
श्रमिक बस्ती पर पीएसी अवैध कब्जे के खिलाफ सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट:
किस्त नहीं मिलने पर महिला को बैंक ने बनाया गिरवी: