लखनऊ। जब पूरे देश में राजपूत भाजपा से नाराज हैं ऐसे में प्रतापगढ़ के भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह जो कुंडा विधायक और जनसत्ता दल प्रमुख राजा भैया के पिता भी हैं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है। अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने कहा कि जब-जब चुनाव आता है भाजपा हिंदुओं की पार्टी बन जाती है और बाकी समय यह मुस्लिम तुष्टिकरण करने पर जोर देती है। बता दें कि मोहर्रम जुलूस के मौके पर कई सालों से राजा भैया के पिता उदय सिंह को नजर बंद किया जाता रहा है और उनका सुंदरकांड और भंडारा बाधित होता रहा है।
आमतौर पर राजा उदय सिंह चुनाव के दौरान कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं करते हैं यहां तक की राजा भैया के चुनाव प्रचार में भी शामिल नहीं होते हैं लेकिन इस बार वह बीजेपी से आहत है और अपनी नाराजगी खुलकर प्रकट कर रहे हैं। ऐसे में जब पूरे देश का राजपूत समाज बीजेपी से नाराज हैं राजा उदय सिंह की या टिप्पणी भाजपा के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन सकती है क्योंकि यहां का क्षत्रिय समाज उन्हें काफी आदर और सम्मान की दृष्टि से देखा करता है।
More Stories
अदानी के चलते डूबे कई बैंक:
शिवसेना ने चुनाव नतीजे मानने से किया इनकार:
नगर पालिका की दुकानदारों को चेतावनी: