नई दिल्ली। पांचवें और छठे चरण के चुनाव में राजा भैया को अहमियत ना देने वाली भारतीय जनता पार्टी ने सातवें चरण के चुनाव में नुकसान से बचने के लिए राजा भैया से फिर संपर्क किया है। झारखंड से सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी निशिकांत दुबे ने राजा भैया से उनके निजी निवास पर लगभग 1 घंटे तक मुलाकात की। कहां जा रहा है कि निशिकांत दुबे ने किसी से राजा भैया की बात भी कराई वह अमित शाह है या प्रधानमंत्री मोदी इसकी पुष्टि करना मुश्किल है।
निशिकांत दुबे से मुलाकात के बाद राजा भैया ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि तीसरी बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है। उनके इस बयान से पूर्वांचल के तमाम लोकसभा क्षेत्र में जहां पर क्षत्रिय मतदाताओं में काफी नाराजगी बताई जा रही है उसको साधने में मदद मिलेगी। वाराणसी जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं इसके अलावा आजमगढ़ गाजीपुर मऊ और चंदौली में भी भाजपा को क्षत्रिय मतदाताओं के सहारे की सख्त जरूरत है। कहां जा रहा है कि राजा भैया के इस बयान से क्षत्रिय मतदाताओं की नाराजगी कम हो सकती है जिसका सीधा लाभ भाजपा को मिल सकता है।
प्रतापगढ़ कौशांबी और प्रयागराज में राजा भैया की नाराजगी का भाजपा को उठाना पड़ा नुकसान
प्रतापगढ़ और कौशांबी लोकसभा क्षेत्र में राजा भैया के हजारों समर्थक हैं भाजपा नेताओं के बिगड़े बोल और अनुप्रिया पटेल द्वारा राजा भैया के चुनौती देने के बाद बात बिगड़ गई थी और छठे चरण के चुनाव में प्रतापगढ़ कौशांबी और प्रयागराज में भाजपा को काफी नुकसान उठाना पड़ा।
More Stories
स्विट्जरलैंड ने फ्रीज किए अडानी के 26 अरब रुपए:
अर्मेनिया की युवा संसद में छा गए सांसद अमर पाल मौर्य:
फंस गया आबकारी विभाग: