
कर्नाटक से बीजेपी सांसद और दलित नेता रमेश जिगाजिनागी ने पार्टी के खिलाफ खुलेतौर पर अपनी नाराजगी जताई है और दावा किया है कि ज्यादातर केंद्रीय मंत्री ऊंची जात के हैं। रमेश जीना जिनगी कर्नाटक में सात बार के सांसद हैं। उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि मेरे शुभचिंतकों ने मुझे इस बात के लिए डांट लगाई थी कि मैं भाजपा में क्यों शामिल हो गया। सबका मानना है कि बीजेपी दलित विरोधी है। भारतीय जनता पार्टी संसद के इन गंभीर आरोपों के बाद एक बार फिर भाजपा पर सवाल उठने लगे हैं।
More Stories
आधार राशनकार्ड क्यो नही स्वीकार: सुप्रीम कोर्ट के सवाल पर चुनाव आयोग की बोलती बंद:
रमन सुंदरेश वेंकटेशन किसका जासूस:
स्वामी करपात्री की जयंती पर विशेष: धर्म की जय हो: अधर्म का नाश हो का उद्घोष जिसने ले ली इंदिरा गांधी की सत्ता :