शोर मचाने से मना करने पर महिला को मारी गोली:

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में क्या जंगल राज स्थापित हो गया है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही लूट अपहरण हत्या और डकैती जैसी घटना आम बात हो गई है।
घटना बीती रात की है जब ब्रज धाम कॉलोनी की रहने वाली सारिका श्रीवास्तव ने उनके सामने अनीता हॉस्टल के बाहर शोर मचा रहे युवकों को मना किया तो उसमें से एक युवक ने सारिका पर फायर कर दिया जिसके चलते 37 वर्षीय सारिका श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक सारिका श्रीवास्तव अपने पति के साथ छत पर टहल रही थी जबकि बदमाश छात्रों का झुंड नीचे शोर मचा रहा था। सारिका श्रीवास्तव उन छात्रों को शोर करने से मना कर रही थी इसके बाद छात्रों में से एक युवक ने घटना को अंजाम दे दिया।




More Stories
आबकारी राजस्व लक्ष्य में पिछड़ने वाले जिलों पर गाज गिरनी तय, प्रयागराज समेत कई जनपदों के डीईओ पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई:
आबकारी पॉलिसी पर आज बड़ी बैठक — मंत्री नितिन अग्रवाल की अध्यक्षता में मंथन, लाइसेंस फीस में बढ़ोतरी के संकेत
आबकारी विभाग में नई पॉलिसी पर उठे सवाल: सांख्यिकी निदेशक की अनुपस्थिति में जारी आंकड़ों की विश्वसनीयता पर संशय: