
Kanpur…कानपुर में कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता 24 जून को जिम करने गई और वापस नहीं लौटी.
पति ने काफी तलाश के बाद करायी एफआईआर मे जिम ट्रेनर पर जताया शक.
जिम ट्रेनर विमल सोनी पर किडनैपिंग की FIR हुई.
अब 4 महीने बाद जिम ट्रेनर अरेस्ट हुआ है.
उसने एकता की हत्या करके लाश DM आवास के पास जमीन में दबाने की बात कुबूली है.
इस कबूलनामे के बाद देर रात पुलिस की टीम डीएम कंपाउंड पहुंची और विमल की बताई हुई जगह पर खुदाई करवाया जहां से महिला का कंकाल जो पूरी तरह गल चुका था बरामद हुआ.
फिलहाल पुलिस ने कंकाल को जांच के लिए फोरेंसिक भेजा और जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है…
More Stories
एक और बैंक घोटाला
डीपीआरओ ने किया जांच में खेल:
भारतीय अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका: