क्या अडानी के सामने सचमुच नतमस्तक हो गई सरकार:
जयपुर। जयपुर की ग्लोबल समिट में लोग उस समय चौंक गए जब फोटो सेशन के दौरान मशहूर उद्योगपति और प्रधानमंत्री के मित्र गौतम अडानी सबसे आगे नजर आए और उसके पीछे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा तथा उनके पीछे प्रधानमंत्री दिखाई पड़े। इस सबमिट में कई खास बातें थी। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए राजस्थान की पगड़ी पहना रहे हैं वहां आए हुए सभी अतिथिगण और नेता खड़े हुए हैं जबकि इस समय गौतम अडानी अपनी ही कुर्सी पर बैठे हुए हैं।
अंदर की बात:
राहुल गांधी और विपक्ष द्वारा लगातार अदानी को लेकर प्रधानमंत्री की घेराबंदी करने की वजह से आज प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक तौर पर अदानी को इग्नोर किया इसके बाद अदानी ने भी त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री के स्वागत से अपने को अलग रखा और उनके स्वागत के दौरान अशिष्टता का सार्वजनिक रूप से परिचय देते हुए अपनी सीट पर ही बैठे रहे। और फोटो सेशन के दौरान सबसे आगे खड़े हो गए लेकिन प्रधानमंत्री या किसी की भी हिम्मत अदानी को रोकने की नहीं हुई। आज के घटनाक्रम के बाद देश में अदानी के रुतबे और प्रधानमंत्री की बेबशी दोनों देखने को मिली। फिलहाल इन तस्वीरों को लेकर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।
More Stories
क्या पैसा लेकर की गई पोस्टिंग:
प्रदीप दुबे बने स्वयंभू प्रभारी जॉइंट डायरेक्टर स्टेटिक, राजेंद्र प्रसाद ने अपने आप को घोषित किया डिप्टी एक्साइज कमिश्नर प्राविधिक:
जितना बड़ा घोटाला उतना बड़ा इनाम: