दिल्ली में योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा:

नई दिल्ली। बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक दिल्ली पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने राष्ट्रपति भवन से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का समय मांगा है जिसको लेकर सियासी अटकलें का बाजार गर्म है। लोग इस बात को लेकर हैरान है कि आखिर ऐसी क्या बात हो गई कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राष्ट्रपति के पास जाना पड़ रहा है। क्या उन पर केंद्र सरकार की ओर से कोई दबाव है जिसकी चर्चा वह राष्ट्रपति से करने जा रहे हैं। हाल फिलहाल ऐसी कोई घटना प्रत्यक्ष तौर पर नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि 15 जून को गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में अपना कार्यक्रम रखा है और पुलिस की मेगा भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटने का कार्यक्रम रखा है जिसको लेकर योगी आदित्यनाथ खुद को असहज महसूस कर रहे हैं। दरअसल गृह मंत्री अमित शाह की कार्यक्रम से सियासी गलियारे में यह संदेश जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पर अप्रत्यक्ष तौर पर मुख्यमंत्री नहीं बल्कि गृह मंत्री अमित शाह का प्रभुत्व है। इसके अलावा राज्य की ब्यूरोक्रेसी पर भी अप्रत्यक्ष तौर पर गृह मंत्री अमित शाह का नियंत्रण है इसकी भी चर्चा चल रही है। फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राष्ट्रपति से मिलने का प्रयास असाधारण माना जा रहा है। इसे प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ खुली बगावत के तौर पर भी देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैसे प्रयास को मोदी पर दबाव बनाने के रूप में भी देखा जा सकता है।
More Stories
सैकड़ो मरीजों का नेत्र परीक्षण, बांटे गए आई ड्रॉप्स और चश्मे:
तो क्या निरस्त होंगे आबकारी निरीक्षकों के तबादले:
उत्तर प्रदेश में 5000 स्कूल होंगे बंद,