पेटा ने कहा हम मणिपुर पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रहे हैं
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इसके बारे में दावा किया गया कि यह वीडियो केरल का है और किसी मुजाहिद नाम के व्यक्ति ने कांग्रेस की सरकार बनने के लिए गाय की बलि ले ली लेकिन फैक्ट चेक में यह दावा झूठा पाया गया है यह घटना सही है लेकिन मामला केरल का नहीं बल्कि मणिपुर का है। मणिपुर में मैत्री और कुकी दोनों समुदाय जो इस समय दूसरे के दुश्मन है मांसाहार में बीफ का सेवन करते हैं।
दैनिक भास्कर ने अपने फैक्ट चेक में पशु क्रूरता के खिलाफ काम करने वाले संगठन पेटा का X पर किए गए पोस्ट के जरिए यह साबित किया है कि मामला केरल का नहीं बल्कि मणिपुर का है।
घटना पर क्यों खामोश है बीजेपी और कांग्रेस
पूरे देश में यह वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन अभी तक इतने बड़े मामले में भाजपा और कांग्रेस दोनों खामोश है। बताया जा रहा है कि भाजपा इस मुद्दे को स्वयं नहीं उठाना चाहती है क्योंकि ऐसा करने पर पूर्वोत्तर के राज्यों में उसे नुकसान हो सकता है क्योंकि मिजोरम मणिपुर नागालैंड सिक्किम त्रिपुरा समेत कई राज्यों में लोग बीफ कहते हैं और उसमें भी गाय का मांस अधिक कहते हैं इन राज्यों में गो वध पर कोई कानून भी नहीं बनाया गया है। और चुनाव के समय इस पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
अभी तक मणिपुर पुलिस द्वारा आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
More Stories
नजरिया: बांग्लादेश पर प्रधानमंत्री की खामोशी:
अदानी के चलते डूबे कई बैंक:
शिवसेना ने चुनाव नतीजे मानने से किया इनकार: