नई दिल्ली। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आज जब राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है उसे समय उनकी एक पुरानी नजम जो एक मुशायरा में कही गई थी लोगों को फिर याद आने लगी। इस नजम में आचार्य प्रमोद कृष्ण कह रहे हैं कि नहीं है जो मोहम्मद का हमारा हो नहीं सकता। उनकी नजम इसलिए याद आ रही है क्योंकि आज उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा है कि उन्हें आशंका है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर दोबारा अयोध्या में मस्जिद बना देंगे।
इस मुशायरा में उन्होंने मोहम्मद साहब के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त करते हुए कहा था कि वह डंके की चोट पर कहते हैं कि नहीं है जो मोहम्मद का हमारा हो नहीं सकता।
https://youtu.be/fwnEywOyyYI?si=phvTWUBAyIlYDioz
More Stories
शराब माफियाओं के पक्ष में जा सकती है नई शीरा नीति:
यूपी में शुरू हो गया है टपरी शराब घोटाला पार्ट 2:
प्रदेश में 876 नई शराब की दुकान खुलेगी: