
नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश सिंह टिकैत के साथ एक जनसभा में हाथापाई की गई और उनकी पगड़ी भी गिरा दी गई। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है
साथ धक्का-मुक्की की घटना सामने आई है। सिर्फ धक्का-मुक्की ही नहीं, बल्कि किसी ने उनकी पगड़ी भी गिरा दी। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि उन पर यह हमला पहलगाम हमले पर उनके एक बयान की वजह से किया गया है। बता दे की राकेश टिकैत ने अपने एक बयान में कहा था कि यह घटना उन लोगों ने कराई है जिनको ऐसी घटनाओं से फायदा होता है। जो दिन रात हिंदू मुसलमान करते रहते हैं। बताया जा रहा है कि इसी बयान के बाद लोगों से नाराज थे जनसभा में पहले उनको देखकर नारेबाजी की गई और बाद में उन पर हमला बोल दिया गया।




More Stories
27610 लीटर ईएनए घोटाला: बर्खास्त तो हुए रामप्रीत चौहान, पर सवालों के घेरे में दिलीप मणि त्रिपाठी और आलोक कुमार
💥 अवध भूमि न्यूज़ का असर! ईएनए चोरी कांड में सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान बर्खास्त
📰 सीता मईया के जन्मस्थल पर मंत्री के बयान को लेकर प्रमोद तिवारी का वार — कहा, पीएम मोदी हिन्दुओ से माफी मांगें :