अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने संत तुकाराम पर की अभद्र टिप्पणी: बोले उनकी बीवी ने रोज पीटती थी: बयान से भाजपा परेशान

नई दिल्ली। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा रहा है कि संत तुकाराम को उनकी बीवी रोज पिटाई करती थी। उनका वीडियो वायरल होने के बाद महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में जहां संत तुकाराम के लाखों अनुयाई हैं भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। महाराष्ट्र के संत समाज ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान की कड़ी निंदा करते हुए तुरंत माफी की मांग की है। संत तुकाराम के अनुयायियों की नाराजगी को देखते हुए भाजपा ने भी धीरेंद्र शास्त्री के बयान की निंदा की है। शिवसेना उधव ठाकरे गुट ने कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री भाजपा के लाडले हैं वास्तव में भाजपा का हिंदू साधु-संतों को लेकर चरित्र छवि और पाखंड वाला है ।

About Author