कानपुर।राहुल मिठास कानपुर में पहले एडीसीपी ईस्ट थे, इसके बाद उनको डॉयल हंड्रेड की कमान सौंपी गई. राहुल मिठास के खिलाफ किसी अज्ञात व्यक्ति ने वसूली का आरोप लगाया है. उनपर 112 पीआरवी की गाड़ियां से वसूली करने के आरोप लगा है. लेटर लिखने वाले ने आरोप लगाया है राहुल मिठास जी ने अपनी पोस्टिंग के बाद घूसखोरी की नई क्रांति लिख दी. यह भी आरोप लगाया गया है कि पीआरडी जवानों की गाड़ियों के वीडियो बनाकर उनको सोशल मीडिया पर वायरल कराया जाता है. वीडियो के आधार पर उन कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया जाता है.
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: