लखनऊ। स्वामी प्रसाद ने बाघेश्वर पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री और अयोध्या के महंत राजू दास को खुली चुनौती देते हुए कहा कि यदि सर्व शक्तिमान और सिध्दियां प्राप्त है तो हमारे सर को तन से जुदा करने वाले को 21 लाख इनाम देने के बजाय श्राप देकर भस्म क्यो नही कर देते । इससे पैसा भी बचेगा चमत्कार भी बढ़ेगा।
एफ आई आर के बावजूद स्वामी के तेवर ढीले नहीं
धार्मिक उन्माद भड़काने जैसे गंभीर मामले में एफ आई आर दर्ज होने के बावजूद स्वामी प्रसाद मौर्य पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। वह अपने बयान पर अब भी कायम है और साधु संतों को निशाने पर ले रहे हैं।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: