Gorakhpur Triple Murder: गोरखपुर पुलिस ने ट्रिपल मर्डर मामले का महज चंद घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार किया है. वारदात में इस्तेमाल धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया. एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने प्रेस वार्ता के दौरान ट्रिपल मर्डर का खुलासा किया. एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी महिला नीलम और अवधेश गुप्ता दोनों की यह दूसरी शादी थी. अवधेश गुप्ता की पहली पत्नी से दो बेटे थे. जबकि महिला की एक 12 साल की बेटी हैं.
Gorakhpur Crime News: एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई के मुताबिक प्रॉपर्टी को लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद हुआ करता था. इसके साथ ही महिला का कहना है कि पति अवधेश उसकी बेटी पर गंदी नजर रखता था. इन सब कारणों को लेकर महिला ने शनिवार देर रात धारदार हथियार से पहले पति की हत्या की और बाद में दूसरे कमरे में सो रहे दोनों सौतेले बेटों की हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला.
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: