अटकलों का बाजार गर्म
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल में मुख चुनाव आयुक्त से करीब आधे घंटे से मुलाकात की। मुख्य चुनाव आयुक्त कार्यालय में उनके पहुंचने का वीडियो क्लिप वायरल होते ही अटकलों का बाजार गर्म हो गया। लोगों ने कहना शुरु कर दिया कि क्या चुनाव आयोग से कोई शिकायत है। आखिर सरकार चुनाव आयोग से कौन सी डिमांड करना चाहती है या उनके पास कौन सा संदेश पहुंचाना चाहती है को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। फिलहाल मतगणना से ठीक पहले सरकार की एक बड़े और वरिष्ठ मंत्री का मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलना किसी बड़ी राजनीतिक घटना की ओर इशारा कर रहा है।
https://youtu.be/3KPwtDgd74Q?si=oSYFJYoTmehS5DPY
More Stories
स्विट्जरलैंड ने फ्रीज किए अडानी के 26 अरब रुपए:
अर्मेनिया की युवा संसद में छा गए सांसद अमर पाल मौर्य:
फंस गया आबकारी विभाग: