
प्रयागराज के मेजा इलाके में बुआ ने दो बच्चों की सोते समय सर पर वार करके हत्या कर दी और फरार हो गई.
संजय पुत्र शंकर भारतीय गांव हरगढ़ थाना मेजा के दो बच्चे लकी पाच वर्ष अभी तीन वर्ष को संजय की बहन पूजा (35) वर्ष 10 साल से मानसिक रूप से बीमार है।अपनी भाभी पर्वती से झगड़ा होने पर गुस्साई बुआ ने अपने दोनों भतीजों को पटरी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्चों को लेकर मां अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत करार दे दिया
परिवार के मुताबिक आरोपी बुआ मानसिक रूप से विक्षिप्त है ,अक्सर इस तरह से लोगो से मारपीट करती थी देर रात दोनों बच्चों के सिर पर वार करके दोनों बच्चों की हत्या करके फरार हो गई.
पुलिस ने बच्चों के दादा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की तलाश में जुटी.
दो बच्चों की निर्मम हत्या से पूरे इलाको में कोहराम मचा है.
More Stories
अजीत सिंह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठन के अध्यक्ष:
आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव से जवाब तलब:
भाजपा को मिले 5000 करोड़: