योगी की बुलाई बैठक में नहीं पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक:
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में करारी हार की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों और राज्य मंत्रियों को समीक्षा बैठक के लिए बुलाया था लेकिन दोनों डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री की बुलाई इस बैठक से दूरी बना लिए।
चुनाव नतीजों के बाद आज यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की अहम बैठक में दोनो डिप्टी सीएम मौजूद नही थे। ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्या लखनऊ से बाहर हैं। मुख्यमंत्री ने आज सभी मंत्रियों को कामकाज की समीक्षा के लिए बुलाया था। लेकिन इस बैठक में दोनो डिप्टी सीएम शामिल नही हुए। मुख्यमंत्री की बैठक 1 घंटे भी भीतर खत्म हो गई।
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर दिल्ली दरबार में काफी नकारात्मक बातें हो रही हैं और उनके भविष्य पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं ऐसे में महत्वपूर्ण बैठक से दोनों डिप्टी सीएम का गायब रहना आने वाले तूफान का आहट माना जा रहा है।
हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की करारी हार हुई है और अयोध्या जैसी सीट भी भाजपा नहीं बचा पाई है। भारतीय जनता पार्टी को अपने सहयोगी दलों के साथ मंत्र 36 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है जिसमें भाजपा को मात्र 33 सीट ही मिल पाई हैं।
More Stories
स्विट्जरलैंड ने फ्रीज किए अडानी के 26 अरब रुपए:
अर्मेनिया की युवा संसद में छा गए सांसद अमर पाल मौर्य:
फंस गया आबकारी विभाग: