समर्थकों में खुशी की लहर
प्रतापगढ़। देश भर के मान्य संपादकों/ब्यूरो प्रमुखों/संवाददाताओं/संवादसूत्रों/पत्रकारों /छायाकारों/मीडिया कर्मियों व पत्रकार संगठनों समेत समाज के समस्त वर्गों के हित संरक्षण एवं उनके मान-सम्मान के लिए संघर्षरत संगठन “मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) भारत” के संस्थापक भवानी प्रसाद तिवारी ,राष्ट्रीय अध्यक्ष कुल भूषण शुक्ल व प्रदेश अध्यक्ष उत्तर -प्रदेश राम प्रकाश पाण्डेय के द्वारा बेहद कर्मठ, तेज-तर्रार, वरिष्ठ युवा पत्रकार धर्मेंद्र मिश्र निवासी शेषपुर अठगवां, गजरिया,पट्टी -प्रतापगढ को “मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड भारत” पंजीकृत का प्रयागराज मंडल अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा मिली जिम्मेदारी के बाद वरिष्ठ पत्रकार व प्रतिष्ठित समाजसेवी धर्मेंद्र मिश्र ने कहा कि पत्रकारों व समाजसेवियों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न, दुर्व्यवहार, फर्जी मुकदमें रोकने तथा पत्रकारों की सुरक्षा तथा उनके मान-सम्मान आदि को लेकर मैं सदैव समर्पित भाव से कार्य करूंगा।साथ ही उन्होंने पूर्णरूपेण आश्वस्त करते हुए संगठन द्वारा मिली जिम्मेदारी का पूरी संजीदगी से निर्वहन किए जाने की प्रतिबद्धता जताई है। नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि अतिशीघ्र संपूर्ण मंडल के समस्त जिलों समेत खासकर जनपद प्रतापगढ़ के सभी के समस्त तहसीलों के कोने-कोने में इसका विधिवत गठन करके राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व को सूची प्रेषित की जाएगी। साथ ही संपूर्ण प्रयागराज मंडल के अन्तर्गत आने वाले सभी जिलों सहित उनकी समस्त तहसीलों व सभी थानों समेत समस्त ब्लाकों में संगठन का का पूर्ण विस्तार और मजबूती के साथ उनके कार्यालय की प्राथमिकता होगी । जिससे संगठन के लिए और अधिक मजबूती प्रदान की जा सके ।बेहद जुझारू व कर्मठ पत्रकार व जाने माने समाजसेवी धर्मेंद्र मिश्र की नियुक्ति से उनके चाहने वाले शुभचिंतकों, पत्रकार साथियों एवं समाजसेवियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
More Stories
स्विट्जरलैंड ने फ्रीज किए अडानी के 26 अरब रुपए:
अर्मेनिया की युवा संसद में छा गए सांसद अमर पाल मौर्य:
फंस गया आबकारी विभाग: