अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

कानपुर में आबकारी राजस्व चिंता जनक:

जिलाधिकारी ने डीईओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए आबकारी आयुक्त को लिखा पत्र:

जिला आबकारी अधिकारी पर कार्रवाई के लिए एडीएम वित्त से आयुक्त को पत्र लिखने को कहा:


कानपुर। कर-करेत्तर और राजस्व वसूली में विभागों की रैंकिंग गिरने पर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को नवीन सभागार में बैठक के दौरान अफसरों को फटकार लगाई। आबकारी विभाग की ओर से लक्ष्य से बहुत कम राजस्व वसूली करने पर नाराजगी जताई।
जिला आबकारी अधिकारी पर कार्रवाई के लिए एडीएम वित्त से आयुक्त को पत्र लिखने के लिए कहा। ई और सी रैंकिंग वाले विभागों के अफसरों से जवाब मांगने, एडवर्स एंट्री और कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।

डीएम ने समीक्षा बैठक में पाया कि तीन माह से अवस्थापना, उद्योग विकास उपायुक्त, जिला आबकारी अधिकारी, एआईजी स्टांप विभाग के कार्यों की प्रगति खराब होने से ई रैंक मिल रही है। वहीं, एसडीएम, कुर्रा बंटवारा व वसूली प्रमाण पत्र, मंडी सचिव, मंडी आय और जिला खनन अधिकारी के परिवर्तन कार्य में सी रैंक आ रही है।

इस पर सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा।

About Author