बिहार की राजनीति में बड़े भूचाल की आहट!
पटना। बिहार और केंद्र की राजनीति में नए भूचाल की आहट सुनाई दे रही है। आज पटना से दिल्ली तक का सियासी पारा उस समय चरम पर पहुंच गया जब अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के आवास की ओर मुड़ गया। आवास के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने स्वयं नीतीश कुमार की अगवानी की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब 20 मिनट तक लालू प्रसाद के आवास पर रहे उनके कुशल क्षेम जाना इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव रावड़ी देवी और तेजस्वी यादव की बॉडी लैंग्वेज से बिहार और केंद्र की सरकार में आने वाले भूचाल की आहट महसूस की गई।
लाल यादव से मुलाकात की खबर मिलते ही दिल्ली में हड़कंप मच गया और आनन फानन में जेपी नड्डा को पटना में लैंड करना पड़ा। पता चला है कि अबसे थोड़ी देर बाद नीतीश कुमार और जेपी नड्डा की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इस बैठक में वक्फ और जातिगत जनगणना के मुद्दे पर नीतीश कुमार की नाराजगी दूर करने की कोशिश की जाएगी। फिलहाल सब के निगाहें इस बैठक पर टिकी हुई है।
दवा वीडियो पुराना है:
सोशल मीडिया पर लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की मीटिंग का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर ही दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो काफी पुराना है और नीतीश कुमार सरकार को बदनाम करने के लिए जानबूझकर वायरल किया जा रहा है इस वीडियो की पुष्टि अवध भूमि न्यूज़ नहीं करता।
More Stories
बहराइच में थाना अध्यक्ष की पिटाई:
48 नवसृजित दुकानों की लॉटरी की अधिसूचना जारी:
अमेठी कांड का मुख्य आरोपी चंदन गिरफ्तार: