अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

भदोही के सहायक आबकारी आयुक्त के लिए वसूली कर रहा था आबकारी सिपाही:

भदोही। जिला आबकारी अधिकारी भदोही जिले में हर दुकान से अवैध वसूली कर रहे हैं। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब सहायक आबकारी आयुक्त का हमाराह सिपाही लाइसेंसी से ₹5000 नगद वसूलते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। इस संबंध में लाइसेंसी ने जिला आबकारी अधिकारी की मुश्किल  तब बढ़ा दी जब उसने यह बयान दिया कि जिला आबकारी अधिकारी के कहने पर उसने सिपाही को यह पैसा दिया है। जिला आबकारी अधिकारी सफाई दे रहे हैं कि सिपाही ने उनके अनुपस्थिति में पैसा वसूल है लेकिन अब यह प्रकरण जांच का विषय है।

देखना है इस मामले में आबकारी आयुक्त कोई बड़ी कार्रवाई करते हैं या फिर आगरा प्रकरण की तरह लीपापोती करके भ्रष्टाचार की  नीव को और मजबूत कर देते हैं।

इस मामले में शिवम उपाध्याय नाम के x हैंडल से पोस्ट किया गया कि ज्ञानपुर भदोही में जिला आबकारी अधिकारी द्वारा सभी दुकानों से अवैध रूप से वसूली हो रही है और जो भी लाइसेंसी जिला आबकारी अधिकारी की बात नहीं मानता उसे फर्जी मामले में फसाने की धमकी दी जाती है। शिवम उपाध्याय ने अपनी पोस्ट में चेतावनी दी है कि यदि इस मामले की निष्पक्षता से जांच नहीं हुई और आरोपी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होगी तो प्रकरण को वहां जनहित याचिका के माध्यम से उच्च न्यायालय ले जाएंगे।

About Author