अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

बनारस में लुटेरे इंस्पेक्टर को मिली मलाई दार पोस्टिंग:

वाराणसी में जुआ की फड़ से 41 लाख रुपय की लूट करने वाले इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता को इस लूट कांड का बड़ा इनाम मिला है। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने परमहंस गुप्ता को मलाई दार पोस्टिंग दी है।

एक तरफ जहां परमहंस गुप्ता पर लूट का मुकदमा दर्ज हुआ है वही दूसरी तरफ उसको महत्वपूर्ण तैनाती दी गई है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसा कौन है जो इस लुटेरे इंस्पेक्टर को बचा रहा है।

वाराणसी में जुआ अड्डा लूटने वाले इंस्पेक्टर के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज हुआ तथा लुटेरे इंस्पेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज हुईं।

इतना ही नहीं आरोपी इंस्पेक्टर फरार है पुलिस उसकी गिरफ्तारी और रुपयों की बरामदगी नहीं कर पाई है।

दूसरी तरफ लुटेरे इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता को सीबीसीआईडी में तैनाती उसकी फरारी के दौरान मिल गई है

जिसको पुलिस अपने रिकॉर्ड में फरार दिखा रही है वो सीबीसीआईडी में पोस्टिंग पा गया।

वाराणसी में एक जुआ अड्डा पर छापा मारकर इंस्पेक्टर ने सारा पैसा लूट लिया था। मीडिया में मामला उछला और सीसीटीवी फुटेज लूट के सार्वजनिक हुए तब एक्शन हुआ लेकिन इंस्पेक्टर अब तक फरार चल रहा है इसी बीच को पोस्टिंग भी आ गई।

आरोप है लूट का माल सीनियर में भी बंटा था इसलिए इंस्पेक्टर पर हाथ डालने से परहेज कर रही पुलिस।

About Author