अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

प्रमुख सचिव की बड़ी कार्रवाई:

लखनऊ। एक तरफ आबकारी विभाग की प्रमुख सचिव बीना कुमारी मीणा विभाग का राजस्व लक्ष्य हासिल करने के लिए दिन-रात एक किया हुआ है दूसरी और विभाग के ही कुछ अधिकारी शराब माफियाओं से मिलकर विभाग के राजस्व को चूना लगा रहे हैं। इसको लेकर आज आबकारी विभाग की प्रमुख सचिव साप्ताहिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समीक्षा में डिप्टी मेरठ और कम राजस्व वाले जनपदों के जिला आबकारी अधिकारी पर जमकर फायर रही। डिप्टी आबकारी आयुक्त मेरठ राकेश सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अचानक गायब हो गए इस पर प्रमुख सचिव बेहद नाराज हुई और इसे अनुशासनहीनता मानते हुए डिप्टी आबकारी आयुक्त पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिला आबकारी अधिकारी आगरा मुरादाबाद मेरठ बुलंदशहर अलीगढ़ एटा हापुड़ मथुरा और बिजनौर के जिला आबकारी अधिकारी पर प्रमुख सचिव की गाज  गिर सकती है। शराब तस्करी और ओवर रेटिंग रोकने में डिप्टी मेरठ की भूमिका से प्रमुख सचिव काफी नाराज दिखाई दी और उन पर बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं इसके अलावा करीब दर्जन भर इंस्पेक्टर भी प्रमुख सचिव के रडार पर हैं।

अधिकतम और न्यूनतम राजस्व अर्जित करने वाले जनपदों की सूची निम्नवत है

आज की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समीक्षा में सभी जनपदों के सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन और जिला आबकारी आयुक्त तथा डिप्टी और जॉइंट के अलावा एडिशनल कमिश्नर नवनीत सेहरा  जुड़े जबकि कमिश्नर थोड़ी देर के लिए जुड़े थे और उसके बाद चले गए।

About Author