अमित प्रताप सिंह आबकारी विभाग के नए एडिशनल कमिश्नर: नवनीत सेहरा का ट्रांसफर:

लखनऊ। ट्रांसफर सीजन के केवल 6 दिन बचे हैं लेकिन इस बीच में आबकारी विभाग में पावर प्ले जारी है। एक बार फिर एडिशनल कमिश्नरनवनीत सेहरा एडिशनल कमिश्नर पद से हटाए गए उनकी जगह 2011 बैच के अमित प्रताप सिंह को एडिशनल कमिश्नर बनाया गया है। इस बीच विशेष सचिव पद पर भी पोस्टिंग की संभावना बढ़ गई है। यह बात समझ से परे है कि आखिर एडिशनल कमिश्नर का ट्रांसफर क्यों रोका गया और क्यों फिर से क्यों ट्रांसफर कर दिया गया इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा है। कुछ लोगों का मानना है कि एडिशनल कमिश्नर किसी की आंखों की किरकिरी बन गए थे और उन्होंने अपनी पूरी ताकत मुख्यमंत्री कार्यालय में ट्रांसफर करवाने के लिए पूरी ताकत झोंक ढ़ी।
इस पावर प्ले में मंत्री और प्रमुख सचिव की प्रतिष्ठा दांव पर है।
जब तक ट्रांसफर लिस्ट नहीं आ जाती अवध भूमि न्यूज़ ऐसी चर्चा की अपने स्तर से पुष्टि नहीं करता है।
More Stories
सैकड़ो मरीजों का नेत्र परीक्षण, बांटे गए आई ड्रॉप्स और चश्मे:
तो क्या निरस्त होंगे आबकारी निरीक्षकों के तबादले:
उत्तर प्रदेश में 5000 स्कूल होंगे बंद,