मुख्य विकास अधिकारी को मिली जांच:
3 दिन में जांच अच्छा प्रदेश के एनआरएलएम मुख्यालय में भेजने का निर्देश:
समाजसेवी कृष्ण कुमार सिंह की शिकायत पर शुरू हुई जांच:
प्रतापगढ़। जनपद में महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से तिरंगा नहीं बनवाने और तिरंगा बनाने के लिए समूह के खाते में जो धनराशि शान द्वारा भेजी गई उसे धनराशि को एक निजी फॉर्म के खाते में जबरन ट्रांसफर करने के लिए दबाव बनाने की शिकायत की जांच शुरू हो गई है। संयुक्त प्रबंध निदेशक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जन्मेजय सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी दिव्या शर्मा को भेज एक पत्र में कहा है कि प्रकरण की तीन दिनों में जांच कर जांच अच्छा प्रदेश मुख्यालय में भेजना सुनिश्चित करें।
बता दें कि इस खबर को अवध भूमि न्यूज़ में प्रमुखता से उठाया था जिसकी गूंज लखनऊ तक पहुंची थी।
विवादित डीसी एनआरएलएम जिनके पास खंड विकास अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज भी है उन्होंने प्रोन्नति पाने के बाद ही गुल खिलाना शुरू कर दिया और अब वह ग्राम विकास आयुक्त कार्यालय में चर्चा का विषय बने हुए है।
अवध भूमि न्यूज़ की खबर का हुआ असर
https://avadhbhumi.com/local-news/loot-worth-crores-in-the-name-of-tricolor-in-pratapgarh/
More Stories
एसपी सिंह को धोखाधड़ी के मामले में कारण बताओं नोटिस:
ठेके पर रखे जाएंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल:
अदानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट: