अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

भाजपा को मिले 5000 करोड़:

कांग्रेस को मात्र 58 करोड़ और कम्युनिस्ट पार्टी को मिलेगी 11 करोड़

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने 2023 – 24 में  विभिन्न स्रोतों से लगभग 5000 करोड रुपए की वसूली की।

बीजेपी ने वित्त वर्ष 2023-24 में सभी राष्ट्रीय दलों में सर्वाधिक 4,340.47 करोड़ रुपये की आय की घोषणा की. ये जानकारी सोमवार (17 फरवरी, 2025) को चुनाव से संबंधित विश्लेषण करने वाली संस्था एडीआर ने दी. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट दावा किया गया है कि भारतीय जनता पार्टी को मिलने वाली रकम में काम से कम 500 करोड़ का इजाफा हुआ है।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में कई राजनीतिक दलों द्वारा 4,507.56 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड भुनाए गए. इस राशि में राष्ट्रीय दलों का हिस्सा 55.99 प्रतिशत यानी 2,524.1361 करोड़ रुपये रहा.

About Author