अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

सीआईए ट्रंप का जानी दुश्मन:

नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में कई हत्याकांड की तमाम फाइलों को अब सार्वजनिक कर रहे हैं

जिसमें दो नाम सबसे प्रमुख है मार्टिन लूथर किंग और अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या

जॉन एफ कैनेडी हत्याकांड के कुल 80000 फाइल सार्वजनिक की जाएंगे लेकिन अब तक जितने दस्तावेज सार्वजनिक किए गए उसके अनुसार सीआईए ने डीप स्टेट के साथ मिलकर अपने ही देश के राष्ट्रपति कैनेडी की हत्या की

अमेरिका में अगर कोई राष्ट्रपति भी वहां के डीप स्टेट या फिर सीआईए के मुताबिक नहीं चलता तो CIA उसकी हत्या करवा देती है यह अब तक सिर्फ लोग बातों में कहानियों में कहते थे लेकिन अब यह दस्तावेजों में से सामने आ रहा है

इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा तीन गुना बढ़ा दी गई है जान केनेडी की हत्या अमेरिकी सेना के एक मैरीन हार्वे ओसवाल्ड ने किया था

हार्ले ओसवाल्ड ने यह हत्या क्यों की यह हमेशा राज रहा कि आखिर उसकी जान एफ केनेडी से क्या दुश्मनी थी यह भी राज रहा की जान एफ केनेडी को अस्पताल आधे घंटे देरी से क्यों ले जाया गया

फिर दो या तीन दिनों के बाद जब हार्ले ओसवाल्ड को कोर्ट ले जाया जा रहा था दुनिया भर के तमाम टीवी चैनलों पर उसका सीधा प्रसारण हो रहा था तभी एक और व्यक्ति जैक रूबी ने टेलीविजन चैनलों के सामने लाइव ओसवाल्ड की हत्या कर दिया

जैक रूबी को गिरफ्तार किया गया उसे जेल भेजा गया फिर जेल में उसकी संदिग्ध मौत हो गई

अब जो दस्तावेज सामने आ रहे हैं उसके अनुसार कई मामलों पर जॉन एफ कैनेडी से अमेरिका का डीप स्टेट और CIA खुश नहीं था इसीलिए उनकी हत्या की प्लानिंग सीआईए ने बनाया

About Author