शिमला। विधायकों की नाराजगी के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि उनके इस्तीफा की पेशकश पार्टी हाई कमान ने मंजूर कर ली है। आज शाम 5:00 बजे विधायक दल की बैठक में नए नेता का चुनाव होगा। विश्वत सूत्रों के अनुसार प्रतिभा सिंह को विधायक दल का नया नेता चुना जा सकता है। फिलहाल डैमेज कंट्रोल करने के लिए डीके शिवाकुमार और भूपेंद्र हुड्डा शिमला में मौजूद है।
More Stories
स्विट्जरलैंड ने फ्रीज किए अडानी के 26 अरब रुपए:
अर्मेनिया की युवा संसद में छा गए सांसद अमर पाल मौर्य:
फंस गया आबकारी विभाग: