वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ देने का ऐलान:
मुंबई। लोकसभा चुनाव में करारी हार और आने वाले विधानसभा चुनाव में कड़ी चुनौती को देखते हुए महाराष्ट्र की भाजपा समर्थित एकनाथ शिंदे सरकार अब मुसलमान पर फिदा हो गई है। सरकार ने मुसलमान को रिझाने के लिए राज्य के वक्फ बोर्ड को 10 करोड रुपए देने का ऐलान किया है इसके बाद राज्य की सियासत गर्म हो गई है।
सरकार के इस फैसले का हिंदूवादी संगठनों ने कड़ा विरोध किया है। विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है इसके बाद भारतीय जनता पार्टी भी दुविधा में पड़ गई है।
प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र विकास आघाडी पर तुष्टिकरण का लगाया था आरोप: अब उनकी ही सरकार मुसलमान पर हो गई है फ़िदा
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि गलती से भी उनकी सरकार बनी तो हिंदुओं का हक छीन कर मुसलमान को दे दिया जाएगा। अब जब उनकी ही सरकार में मुसलमान के लिए अलग से योजनाएं आ रही है तो इस पर वह भी खामोश है और उनकी पार्टी की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही है।
More Stories
स्विट्जरलैंड ने फ्रीज किए अडानी के 26 अरब रुपए:
अर्मेनिया की युवा संसद में छा गए सांसद अमर पाल मौर्य:
फंस गया आबकारी विभाग: