यूरोप में अब भारत की पहले जैसी हैसियत नहीं रही:
रोम। इटली में आयोजित G7 सम्मेलन में अमेरिका, फ्रांस, कनाडा और ब्रिटेन के नेताओं का इटली एयरपोर्ट पर अगवानी करने के दौरान इटली की सरकार द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हवाई अड्डे पर रिसीव करने केवल भारतीय दूतावास के अधिकारी आए थे।इटली की सरकार ने अपने मंत्रिमंडल का एक भी बड़ा नेता मोदी जी की अगवानी करने नहीं भेजा।
जब विशेष निमंत्रण देकर G7 में भारत और सऊदी अरब को बुलाया गया है तो उस देश के नेताओं को यथोचित सम्मान भी मिलना चाहिए।हज़ की व्यस्तताओं के चलते सऊदी अरब के राष्ट्राध्यक्ष ने G7 की बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है ।
भारतीय मीडिया ने अपने चरित्र के अनुसार इतनी बड़ी खबर को नजरअंदाज कर दिया है !
More Stories
स्विट्जरलैंड ने फ्रीज किए अडानी के 26 अरब रुपए:
अर्मेनिया की युवा संसद में छा गए सांसद अमर पाल मौर्य:
फंस गया आबकारी विभाग: