विभागीय मंत्री नितिन अग्रवाल ने प्रदेश में पहली वायनरी का किया उद्घाटन:
आबकारी मंत्री ने किया प्रदेश की प्रथम वायनरी एम्ब्रोसिया नेचर लिविंग एल.एल.पी का भव्य शुभारंभ

मलिहाबाद, लखनऊ, 15 जून। उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) श्री नितिन अग्रवाल जी ने आज लखनऊ जनपद के मलिहाबाद क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की प्रथम वायनरी एम्ब्रोसिया नेचर लिविंग एल.एल.पी. का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर मंत्री जी ने वायनरी की स्थापना के लिए कंपनी के संस्थापक कुंवर माधवेंद्र देव सिंह को हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि यहां प्रदेश में उगाए गए फलों से वाइन बनाई जाएगी जिससे प्रदेश में फल उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा। यह कदम उद्यमिता को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसानों और स्थानीय उद्यमियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
इस अवसर पर एक भव्य मैंगो फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में देश-विदेश से आए पर्यटकों ने हिस्सा लिया। फेस्टिवल में घुड़सवारी, ऊंट सवारी, बैलगाड़ी की सवारी, और मिट्टी के बर्तन बनाने जैसी पारंपरिक गतिविधियों का आनंद भी लोगों ने लिया। यह आयोजन मलिहाबाद के विश्वप्रसिद्ध आमों की महत्ता को रेखांकित करते हुए क्षेत्रीय पर्यटन, कृषि और सांस्कृतिक विरासत को एक नई दिशा देने वाला सिद्ध हुआ।
More Stories
नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के निबन्धक:
गन्ना संस्थान में आबकारी विभाग के कैंप कार्यालय में बिना किसी आदेश के आबकारी विभाग के कई कार्यालय स्थानांतरित :
बाबू से इंस्पेक्टर के लिए डीपीसी आज, लिफाफे का खेल शुरू: