बोले महायुति की सभी पार्टियां मिलकर तय करेगी मुख्यमंत्री का चेहरा:
मुंबई। एक तरफ महायुति बंपर जीत की ओर बढ़ रही है तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भी घमासान छिड़ गया है। एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। एक तरफ जहां देवेंद्र फडणवीस को लेकर बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद की दावेदारी की जा रही है वहीं एकनाथ शिंदे ने यह कहकर की महायुति की सभी पार्टियों मिलकर मुख्यमंत्री का चेहरा तय करेगी भाजपा की उलझन बढ़ा दी है। इधर एनसीपी के अजीत पवार ने भी अपने पत्ते खोलने से मना किया है और उनका भी कहना है कि गठबंधन की सभी पार्टियों मिलकर तय करें कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। इस बीच देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार और एकनाथ शिंदे को चेतावनी देते हुए कहा है कि एक है तो सेफ है। देखना दिलचस्प होगा कि शाम तक ऊंट किस करवट बैठता है। फिलहाल महाराष्ट्र में महा विकास अगड़ी ने अपनी हार मान ली है और वह अब तक 50 सीटों पर ही सिमटी दिखाई दे रही है।
More Stories
नजरिया: बांग्लादेश पर प्रधानमंत्री की खामोशी:
अदानी के चलते डूबे कई बैंक:
शिवसेना ने चुनाव नतीजे मानने से किया इनकार: