भदोही ने फाइनल में

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित सदभावना कप 2025 अंडर 14 टूर्नामेंट में आज फाइनल मैच के मुख्य उद्घाटन कर्ता एवं समापन करता श्री रोशन लाल उमर वैश्य वरिष्ठ समाजसेवी जी रहे उनके साथ धर्मेंद्र सिंह गुड्डू एवं स्टेडियम के सभी कोच उपस्थित रहे आज का मैच अल हिदायत एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम भदोही के बीच हुआ जिसमें भदोही ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवरों में 162 रन 6 विकेट खोकर बनाएं जिसमें शिवम यादव ने 31 रन अनुराग 35 रन और आर्यन ने 29 रन बनाए अल हिदायत की तरफ से धीरू ने दो विकेट लिया जवाब देने उतरी अल हिदायत की टीम 10.4 ओवर में 53 रन और पूरी टीम ऑल आउट हो गई स्पोर्ट्स स्टेडियम भदोही की तरफ से आशीष कुमार ने तीन विकेट गोलू पाल एक विकेट एवं करण ने एक विकेट लिया और यह मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम भदोही ने जीत लिया और विजेता रही आज के मैच के मुख्य निर्णायक अर्पित यादव एवं अनूप सरोज रहे और स्कोर प्रियांशु गौतम रहे मुख्य अतिथि श्री रोशन लाल उमर वैश्य जी के साथ देवराज नंदन ओझा श्री आदित्य शुक्ला श्री सचिन शुक्ला श्री धर्मेंद्र सिंह और दीपू सिंह विक्रम प्रताप सिंह और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
More Stories
क्यों चर्चा में है आरएसएस का शीश महल:
लागत से कम दाम पर बिकने लगी शराब:
राष्ट्रपति मैक्रो ने प्रधानमंत्री मोदी से हाथ क्यों नहीं मिलाया: