अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

चीनी मिलों पर मेहरबानी:

चीनी मिलों में तैनात उपनिरीक्षकों को चेतावनी:

प्रयागराज। आबकारी विभाग में तैनात उप निरीक्षकों को आयुक्त द्वारा इस बात की चेतावनी दी गई है कि चीनी मिलों में कैमरे बंद पाए गए हैं। इस संबंध में अवध भूमि न्यूज ने अपनी पड़ताल में यह पाया है कि चीनी मिल के आईटी विभाग में यह खेल लंबे समय से चल रहा है। चीनी मिलों को चेतावनी देने के बजाय आबकारी विभाग इतना कमजोर और लाचार हो गया है कि वह अपने ही उप निरीक्षकों को चेतावनी दे रहा है जबकि उप निरीक्षकों के पास चीनी मिलों के कैमरे नियंत्रित करने के संबंध में सक्षम उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। चीनी मिलों में लगे कैमरे का एडमिन कंट्रोल चीनी मिल के आईटी विभाग के पास होता है तथा उप निरीक्षकों को इस संबंध में किसी प्रकार के हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं है ऐसे में आबकारी आयुक्त ने चीनी मिलों पर शिकंजा कसने के बजाय अपने उप निरीक्षकों को प्रताड़ित करना बेहतर समझा। इस संबंध में उप निरीक्षकों के संगठन ने पत्र लिखकर आबकारी आयुक्त को वस्तु स्थिति समझने की कोशिश की है देखना है आबकारी आयुक्त चीनी मिलों पर कार्रवाई करने की हिम्मत जुटा पाते हैं या नहीं।

टल गई उप निरीक्षकों की डीपीसी:

कार्मिक विभाग द्वारा 8 जनवरी को होने वाली उप निरीक्षकों की डीपीसी डाल दिए जाने की सूचना है। इस संबंध में उप निरीक्षकों के संगठन ने आबकारी आयुक्त को पत्र लिखकर गहरी निराशा प्रकट की है। संगठन ने अपने पत्र में कहा है कि विभाग की अनदेखी के चलते बहुत से उपनिरीक्षक dpc ना होने की वजह से बिना पदोन्नति के ही रिटायर हो जाएंगे।

About Author